क्या राशिफल सही होता है | Kya rashifal sach hota hai
क्या आप भी रोज पढ़ते हैं अपना राशिफल ? क्या आपने कभी अपने राशिफल को आजमाया है कि यह किस हद तक सही होता है क्या आपको लगता है कि आपके नाम का अक्षर आपकी किस्मत बदल सकता है तो चलिए जानते हैं क्या राशिफल सही होता है या नहीं।
राम-रावण
कृष्ण- कंश
भूत-भगवान
देवता-दैत्य
सभी के नाम का पहला अक्षर समान है तो फिर इनकी सोच में इतना अंतर क्यों है। कहते हैं कि इनकी राशि एक है लेकिन व्यक्तित्व अलग-अलग हैं क्योंकि इनका जन्म, स्थान, समय, और वातावरण भिन्न है। वजह जो भी हो इससे यह साबित होता है कि हमारा नाम हमारी किस्मत नहीं लिखता हम स्वयं लिखते हैं हमारे द्वारा जो इस जीवन में कर्म किए जाते हैं वही हमारी किस्मत लिखते हैं। राशिफल एक गणना मात्र है क्योंकि एक ही राशि में करोड़ों लोगों का जन्म होता है और वे सभी अपना जीवन अलग-अलग तरह से जीते हैं सब का व्यक्तित्व अलग होता है
दोस्तों मेरा कहना तो ये है कि राशियों के चक्कर में ना पड़े क्योंकि ये सिर्फ एक अंदाजा मात्र है आपके साथ जो होना है वह होकर ही रहेगा और जो नहीं होना है वह कभी नहीं होगा इसीलिए राशि की चिंता छोड़ कर अपने कर्म पर ध्यान दें।