कम पैसों में छोटा धंधा कैसे शुरू करें
दोस्तों यदि आप किसी छोटे गांव या कस्बे में रहते हैं और एक छोटा बिजनेस या धंधा शुरू करना चाहते हैं तो आपके मन में सबसे पहले ये सवाल आते होंगे कि कौन सा धंधा करें? और इसकी शुरुआत कैसे करें? तो चलिए बात करते हैं कि हम एक छोटे से गांव में रहते हुए भी एक अच्छा और छोटा बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं।छोटा धंधा कैसे शुरू करें
सबसे पहले अपने आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण करें। पता लगाएं की आपके क्षेत्र में किस वस्तु की माग ज्यादा है।
फिर अपने बजट का हिसाब लगाएं कि क्या वह वस्तु जिसकी मांग ज्यादा है आपके बजट में आती है।
अपने क्षेत्र के आस पास ही कोई कमरा किराए पर लें और अपना एक काउंटर खोलें। या आपका घर सही जगह पर है तो घर पर ही काउंटर खोलें।
अपने बिजनेस के 100 से 500 विजिटिंग कार्ड छपवाएं। और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में बांट दें। आप चाहें तो पेपर वगैरा में विज्ञापन भी दे सकते हैं।
काउंटर में बैठने के बाद इस बात पर ध्यान दें कि और किस वस्तु कि मांग मार्केट में ज्यादा है।
ग्राहक खुद बताता है कि दुकान में क्या बिकेगा ग्राहक जिस चीज की ज्यादा मांग करता है आपको वही चीज बेचनी है। (ग्राहक खुद बताता है कि मार्केट में क्या बिकेगा बस समझने वाला चाहिए)
इसके बाद आपको अपने धंधे में खूब मेहनत करनी है शुरुआत में आपको खूब मेहनत करनी होगी जिसका फल आपको धीरे-धीरे आगे मिलेगा।
आपको अपने धंधे से जितने भी कमाई हो रही है शुरुआत में उस कमाई को धंधे पर ही लगाते जाएं।
अपने धंधे में जितनी हो सके उतनी मेहनत कीजिए फिर देखिए कैसे आगे आपका धंधा बुलंदियों को छूता है।
उम्मीद करता हूं दोस्तों मेरे द्वारा बताई गई बातें आपको अच्छी लगी होंगी और ये भी दुआ करता हूं कि आप जो भी धंधा करें उसमें तरक्की पाएं।