जीडीपी (GDP) क्या है
जीडीपी (GDP) का पूरा नाम 'ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट' होता है इसे हिंदी में सकल घरेलू उत्पाद कहते हैं। जीडीपी किसी भी देश की आर्थिक स्थिति को मापने का सही पैमाना है। जिस देश की जीडीपी ज्यादा होगी वहां पर सकल घरेलू उत्पाद यानी कि उस देश के अंदर होने वाले उत्पाद की मात्रा ज्यादा होगी।
जीडीपी (GDP) को मापने का सरल तरीका यह है कि उपभोग सकल निवेश सरकारी खर्च को जोड़कर (आयात - निर्यात) को घटाकर सकल घरेलू उत्पाद को निकाला जाता है जिसे आप नीचे चित्र में देख सकते हैं।
जीडीपी (GDP) गिरने का कारण
जिस देश में सकल घरेलू उत्पाद यानी कि देश के अंदर होने वाला किसी भी तरह का उत्पादन कम होने लगता है तो उस देश की जीडीपी गिर जाती है।
जीडीपी (GDP) बढ़ने का कारण
जब देश के अंदर उत्पादन पर्याप्त मात्रा में होने लगता है तब उस देश की जीडीपी बढ़ने लगती है।
जीडीपी (GDP) बढ़ाने के लिए क्या करना होगा
जीडीपी बढ़ाने के लिए सरकार को ऐसी कई योजनाएं चलानी होंगी जिससे देश में उत्पादन की मात्रा बढ़ने लगे देश में जितना ज्यादा उत्पादन होगा उतनी ही उस देश की जीडीपी बढ़ेगी।