कौन है ये बिनोद और कहां से हो गया इतना वायरल | who is binod
दोस्तों यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपने अब तक वायरल हो रहे binod के बारे में सुन ही लिया होगा क्योंकि यह binod यूट्यूब से लेकर ट्विटर तक में ट्रेंड कर रहा है और सभी लोग यही पूछ रहे हैं कि कौन है ये #binod तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है ये binod और कहां से हो गया इतना वायरल।
दोस्तों यूट्यूब में एक चैनल है Slayy Point नाम से जो की फनी वीडियोस बनाते हैं एक बार उनके किसी वीडियो में किसी ने कमेंट में लिख दिया binod जिसका का नाम भी बिनोद ही था। तो लोगों ने इसे बहुत ही मजे में लिया और इसके बहुत से फनी meme बनने लगे और यह आखिर में ट्यूटर में ट्रेंड करने लगा इसके बाद इसको कई फेमस लोगों ने #binod के नाम से वायरल करना शुरू कर दिया और यह इतना वायरल हुआ कि ट्विटर के ट्रेंड पर आ गया। और एक बात और अभी तक कोई नहीं जान पाया है कि आखिर यह विनोद है कौन।बस लोगों ने उसका सिर्फ एक कमेंट ही देखा है जो कि स्ले पॉइंट नामक यूट्यूब चैनल के किसी एक वीडियो में है। पेटीएम ने तो अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ही विनोद रख लिया है।
जरूर पढ़ें: सकारात्मक सोच की शक्ति
जरूर पढ़ें: कम पैसों में बिजनेस कैसे शुरू करें
जरूर पढ़ें: आपका भविष्य खराब कर रही हैं ये 8 आदतें