शराब का नशा उतारने के लिए क्या करें | What to do to get rid of alcohol

0

शराब का नशा उतारने के लिए क्या करें | What to do to get rid of alcohol

दोस्तों आज के समय में पार्टी में जाना आम बात है लेकिन कभी-कभी पार्टी में जाने के बाद कुछ लोग ज्यादा ही ड्रिंक कर लेते हैं जिसका नतीजा उन्हें अगले दिन भुगतना पड़ता है तो चलिए बात करते हैं कि ऐसा क्या किया जाए जिससे हम अगले दिन हैंगओवर में ना रहे। हम इस पोस्ट में जानने की कोशिश करेंगे कि हम शराब का नशा कैसे उतार सकते हैं।

what-to-do-to-get-rid-of-alcohol

शराब का नशा कैसे उतारे

  1. जिसे ज्यादा लग गई है उसे निम्बू का अचार खिलाएं।

  2. अगर उल्टी आ रही है तो और पानी पी कर ठीक तरह से उल्टी कर दें।

  3. पर्याप्त मात्र में पानी पीते रहें।

  4. भर पेट खाना खा लें

  5. यदि शराब पीने के बाद उल्टी आ रही है तो उल्टी कर दें।

  6. नींबू का अचार खाएं।

  7. आराम करें या सोजाएं।

  8. यदि सिर में दर्द है तो सिर दर्द की कोई गोली खा लें।

  9. और शराब का नशा उतर जाने के बाद अपने दोस्त को दो झापड़ मार कर यह बोलने की अब से दोबारा इतनी मत पीना।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं के इन तरीकों को अपनाने के बाद आपका शराब का नशा उतर जाएगा लेकिन शराब का नशा पूरी तरह उतारने के लिए 12 घंटे लगते हैं इसलिए जितना हो सके आराम करें आराम करने से आप का नशा जल्दी से जल्दी उतर जाएगा।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)