ततैया काटने का उपचार tataiya katne par kya karen
ततैया दिखने में बड़ी मधुमक्खी की तरह होती है। लेकिन जब ये काटती है तो इसका डंक बहुत दर्दनाक होता है। ततैया एक प्रकार का कीट है जो छाता बनाकर रहता है कुछ प्रकार के ततैया मिट्टी का घर भी बनाते है।
ततैया काटने पर क्या करें
ततैया के काटने की जगह को साबुन के पानी से अच्छी तरह से धो लें।
ततैया द्वारा छोड़े गए डंक को बारीकी से देख कर निकालें। ये बहुत जरूरी है कि ततैया का डांक काटी गई जगह से निकल जाए।
कोई लोहे की वस्तु ततैया के काटने की जगह पर घिसें। इससे डंक आसानी से निकल II
सूजन बढ़ रही है तो गीला कपड़ा लपेटें या बर्फ से सिकाई करें।
ततैया के काटने की जगह पर मिट्टी का तेल लगाएं।
यदि सूजन कुछ ज्यादा ही बढ़ रही है तो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा लें।
ततैया बहुत ही खतरनाक कीट होता है, ये हमारे घरों के आस पास ही अपना छत्ता बनाते है इन से बच के रहना बहुत जरूरी है।