रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है | Raksha Bandhan Kyu Manaya Jata hai
दोस्तों रक्षाबंधन हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है इसमें बहन अपने भाई को रक्षासूत्र या राखी बांधती है रक्षाबंधन को भाई बहन का त्यौहार माना जाता है। रक्षाबंधन को हर साल सावन माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबंधन में राखी या रक्षासूत्र का बहुत महत्व होता है आज के समय में लोग एक दूसरे को भी राखी बांधने लगे हैं माना जाता है कि इसकी शुरुआत रेशम के धागे से हुई थी लेकिन अभी चांदी जैसे महंगी वस्तुओं को भी राखी के रूप में बांधा जाता है।
रक्षाबंधन भाई और बहन का त्यौहार है इसीलिए रक्षाबंधन में लड़कियां अपने भाइयों को राखी बांधी हैं और भाई उन्हें यह वचन देता है कि वह किसी भी हालत में हर समय उनकी रक्षा करेगा और बहने भाई की रक्षा के लिए उनके हाथों में रक्षा सूत्र बांधती हैं ऐसा माना जाता है कि महाभारत युद्ध के समय द्रौपदी ने श्री कृष्ण की रक्षा के लिए उनके हाथ मे राखी(रक्षासूत्र) बाँधी थी। तब से यह त्यौहार प्रचलन में है।
रक्षाबंधन के दूसरे दिन मध्य प्रदेश और अन्य कुछ राज्यों में कजलियां का त्यौहार मनाया जाता है कुछ लोग इसे भुजरिया भी कहते हैं। इस त्यौहार में गेहूं के बीज को उगा कर उनसे निकले अंकुरित पौधों का आदान-प्रदान एक दूसरे के साथ किया जाता है और लोग एक दूसरे के लगे लग कर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। और इस त्योहार को मनाते हैं।