नेपोटिज्म का मतलब क्या होता है | Nepotism ka matlab kya hota hai
नेपोटिज्म का मतलब होता है भाई-भतीजावाद और भाई-भतीजावाद का मतलब होता है "कोई ऐसा काम जिसे कोई और भी कर सकता है को अपने ही रिस्तेदारों या पहचान के लोगो से करवाना" इसे दूसरे शब्दों में पक्षपात करना भी क्या सकते हैं।
नेपोटिज्म शब्द आज कल बॉलीवुड में ज्यादा सुनने में आ रहा है। देखने मे आ रहा है कि कुछ डायरेक्टर प्रड्यूसर ऐसे हैं जो अपने ही बच्चों या अन्य हीरो हीरोइन के बच्चों को अपनी फिल्मों में काम दे रहे हैं जिनके पास रत्ती भर का भी टेलेंट नही है। ऐसा राजनीति में भी होता है कुछ नेता अपने ही बच्चों को चुनाव में खड़ा करते हैं।
नेपोटिज्म हमारा क्या नुकसान है? नेपोटिज्म से हमारा ये नुकसान है कि यदि तुम लायक भी हो तो नालायक माने जाओगे। नेपोटिज्म तुम्हारे टेलेंट को ना देख कर तुम्हारी पहचान और पहुंच को देखता है।