जानिए कैसे काम, क्रोध, लोभ, मोह, और ईर्ष्या, आपका जीवन बर्बाद करती हैं | Know how work, anger, greed, attachment, and jealousy ruin your life

0

जानिए कैसे काम, क्रोध, लोभ, मोह, और ईर्ष्या, आपका जीवन बर्बाद करती हैं | Know how work, anger, greed, attachment, and jealousy ruin your life

दोस्तों आज हम बात करेंगे कि कैसे काम क्रोध लोभ मोह और ईर्ष्या हमारा जीवन बर्बाद कर सकते हैं और हमें इनसे कैसे बचना चाहिए।


काम-

काम वासना और भोग विलास में डूब हुआ व्यक्ति अपने जीवन मे कभी तरक्की नही कर सकता। ऐसा व्यक्ति अपना समय और पैसा भोग विलास में ही बर्बाद करता है। और धीरे-धीरे उसका जीवन भी बर्बाद होने लगता है।


क्रोध-

ज्यादा क्रोध करने वाला व्यक्ति अंदर ही अंदर अपने आप को जलाता है ज्यादा क्रोध करने वाला व्यक्ति कभी भी अपने जीवन में खुश नहीं रह सकता वह छोटी-छोटी बातों में क्रोधित हो जाता है ऐसे लोगों से सभी लोग दूरी बनाना पसंद करते हैं और 1 दिन क्रोध उस व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर देता है।

जानिए कैसे काम, क्रोध, लोभ, मोह, और ईर्ष्या, आपका जीवन बर्बाद करती हैं | Know how work, anger, greed, attachment, and jealousy ruin your life

लोभ-

लालची व्यक्ति लोभ के चक्कर में अपने जीवन को बर्बाद करता रहता है और उसे स्वयं ही यह ज्ञान नहीं होता उसे लगता है कि वह अच्छा कर रहा है लेकिन लोभ एक अच्छी आदत नहीं है लोभी व्यक्ति दूसरों को लूटता है और अपना मतलब निकालता है लेकिन यही आदत उसे एक दिन डुबो देती है।


मोह-

मोह माया में फंसा हुआ व्यक्ति भी अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता मोह किसी भी चीज का हो सकता है ज्यादा मोह करना अच्छी बात नहीं है इसीलिए मोह माया से हमेशा दूर रहना चाहिए नहीं तो यह आपका जीवन बर्बाद कर सकती है।


ईर्ष्या-

दूसरों से जलन की भावना रखना ईर्ष्या रखना स्वयं को अंदर से जलाना है इसीलिए हमें ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए हम से आगे वाला व्यक्ति चाहे कितनी भी तरक्की कर ले हमें अपने काम में ध्यान देना चाहिए।


इन सभी चीजों से बचने के लिए आपको ईश्वर में ध्यान लगाकर योग और प्राणायाम शुरू कर देना चाहिए इससे आपका मन शांत रहेगा और आप इन गंदी आदतों से दूर रहेंगे।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)