इंसान की तरक्की में परिवार का सहयोग | Insaan ki tarakki me parivar ka sahyog
एक इंसान की तरक्की में परिवार का सहयोग सबसे ज्यादा जरूरी है एक इंसान अपने परिवार के बिना कुछ भी नही है। हाँ! ये मैं भी मानता हूँ कि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो बिना पारिवारिक सहयोग के आगे बढ़े है लेकिन ऐसे 100 में सिर्फ 5 हैं। बाकी 95% लोगों को आगे बढ़ने के लिए पारिवारिक सहयोग की जरूरत होती है।
ज़रा अपने आसपास के आगे बढ़ रहे लोगों को देखिए आप पाएंगे कि ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिनकी तरक्की या कामयाबी के पीछे उनके परिवार का सहयोग है। मैं ये नही कहता कि कोई परिवार अपने बेटे या बेटी को सब कुछ बना बनाया दे! मैं ये कहता हूं कि परिवार सिर्फ उस इंसान का सहयोग करे जो कुछ करने जा रहा है। ज्यादातर देखने में आता है कि इंसान करना तो बहुत कुछ चाहता है पर परिवार का असहयोग उसे कुछ करने नहीं देता। परिवार सहयोग करे तो इंसान कुछ भी कर सकता है।
सहयोग से मेरा मतलब एक ऐसे सहयोग से है जो बिना मांगे दिया जाता है। इसीलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि उस व्यक्ति का सहयोग जरूर करें जो कुछ करने जा रहा है।