बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है क्या करें | Bike start nahi ho rahi hai kya karen

0

बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है क्या करें Bike start nahi ho rahi hai kya karen


दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है कि आप किसी लंबे सफर पर जा रहे हैं और अचानक आपकी बाइक रास्ते पर बंद हो जाती है और बहुत कोशिश करने में बहुत किक मारने पर भी स्टार्ट नहीं होती। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिनका उपयोग करके आप अपनी बंद बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं।


बाइक स्टार्ट नहीं हो रही हो तो क्या करें


1: सबसे पहले तो अपनी बाइक की चाबी को ऑन ऑफ ऑन करके फिर से बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश करें।


2: इसके बाद बाइक को चोक लेकर स्टार्ट करने की कोशिश करें।


3: गाड़ी के प्लग को खोल कर उसे साफ करके फिर से लगाकर बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश करें प्लग की पूरी वायरिंग को अच्छी तरह से चेक करें।


4: यदि आप दो लोग हैं तो बाइक को धक्का मार कर स्टार्ट करने की कोशिश करें यह तरीका आपको पता ही होगा (गेयर लगाकर क्लिच दबाकर गाड़ी को पीछे से धक्का मारना है पर जब गाड़ी 10 की स्पीड में आ जाए तो क्लच को छोड़ना है)


5: इसके बाद भी गाड़ी स्टार्ट ना हो रही हो तो गाड़ी के पेट्रोल को चेक करें, कि कार्बोरेटर तक पेट्रोल पहुंच रहा है या नहीं। कार्बोरेटर का नेट ढीला करके थोड़ा सा पेट्रोल बहा दें।


6: गाड़ी की टंकी खोलकर टंकी के छेद पर जोर से फूंक मरें ध्यान रखें कि पेट्रोल मुंह के अंदर ना जाए।


7: इतना सब करने के बाद भी यदि आपसे आपकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है तो किसी अच्छे मैकेनिक को कॉल कर ले या फिर लिफ्ट मांग कर किसी अच्छे मैकेनिक को बुला कर ले आए।


क्योंकि आपकी बाइक की रिपेयरिंग एक मैकेनिक ही कर सकता है ऊपर बताए गए उपाय सिर्फ आपकी मदद कर सकते हैं।


जरूर पढ़ें: ये जादुई चीज गरीब को कम समय में अमीर बना देती है


जरूर पढ़ें: सकारात्मक सोच की शक्ति


जरूर पढ़ें: कम पैसों में बिजनेस कैसे शुरू करें


जरूर पढ़ें: आपका भविष्य खराब कर रही हैं ये 8 आदतें


जरूर पढ़ें:  कम खर्च में वजन बढ़ाने वाला नाश्ता


जरूर पढ़ें: जानिए ‘मोटा होने के लिए’ आपको क्या करना होगा?


जरूर पढ़ें: कैसे बनाएं टेस्टी और ताकतवर भोजन?


जरूर पढ़ें: थाली में ‘क्या और कितनी' मात्रा में खाना चाहिएं?


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)