आपको कामयाबी की राह तक ले जाएंगे ये 5 तरीके (jeevan me kamyab hone ka tarika)
जीवन में कामयाब बनने के लिए इन 5 तरीकों का उपयोग करो, दोस्तों आज बात करते हैं ऐसे 5 आसान तरीकों के बारे में जिन्हें फॉलो करके हम अपने जीवन को कामयाबी की राह तक ले जा सकते हैं:-
1. कामयाब इंसान बनने के लिए: अपने डर से लड़ना सीखो-
दोस्तों हमारे अंदर बैठा हुआ डर जो हमें कुछ करने नहीं देता हमें उस डर से लड़ना सीखना होगा, आपने अपने जीवन में कई बार गौर किया होगा कि आप बहुत कुछ बड़ा कर सकते थे, लेकिन आपके अंदर बैठे हुए डर ने आपको आगे बढ़ने नहीं दिया। उस डर ने आपको हमेशा कोई नया काम करने से पहले ही डरा दिया, दोस्तों हमें इसी डर को हमारे अंदर से दूर भगाना है इसीलिए हमें हमारे ही डर से लड़ना सीखना होगा। एक बात ध्यान में रखिएगा दोस्तों! हमारा दिमाग हमारे शरीर को ज्यादा से ज्यादा बचाने की कोशिश करता है और शरीर को बचाने के लिए वह जिस चीज का सबसे ज्यादा उपयोग करता है वह है डर! दिमाग हमें डरा देता है ताकि हम कोई काम ना करें और हमारे शरीर को आराम मिले। हमारा दिमाग हमेशा हमारे शरीर को आराम में रखना चाहता है। इसीलिए अपने दिमाग की सुनना छोड़ो अपने डर को डराओ और आगे बढ़ जाओ।
2. कामयाब इंसान बनने के लिए: अपने अंदर की शक्तियों को पहचानो-
दोस्तों हम सभी के अंदर कुछ न कुछ खासियत कुछ ना कुछ शक्तियां होती है हम एक दूसरे से अलग हैं इसीलिए हम सबके पास अपनी-अपनी कुछ अलग शक्तियां है, लेकिन दोस्तों आगे वही बढ़ता है जो अपने अंदर की शक्तियों को पहचान लेता है, जो व्यक्ति यह जान लेता है कि वह क्या-क्या कर सकता है और उसके पास कितनी शक्तियां हैं इसके बाद उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। आपको रामायण का प्रसंग तो याद ही होगा जब हनुमान को अपने अंदर ही शक्तियों का आभास हुआ तो वे पूरा समंदर ही एक छलांग में पार कर गए, राम जी को तो ये भी पता नहीं था कि उनके नाम में भी इतनी शक्ति है कि उसे पत्थर में लिखने के बाद पत्थर भी तैरने लगते हैं। ये सभी हमारी अंतरात्मा की शक्तियां हैं दोस्तों जिनका हमें आभास भी नहीं होता। लेकिन मन को शांत रखकर अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर हम अपने अंदर छुपी शक्तियों का प्रयोग कर सकते हैं।
3. कामयाब इंसान बनने के लिए: आप अपने आप के सबसे बड़े दुश्मन हो-
क्या आपने कभी गौर किया है कि आपका सबसे बड़ा दुश्मन कौन है? दोस्तों आप ही आपके सबसे बड़े दुश्मन हो, आप ही डिसीजन लेते हो कि अगले दिन सुबह से जिम जाना है या योगा करना है और अगले दिन सुबह उठने के बाद आप ही अपने आप से कहते हो कि चलो आज रहने दो कल से करेंगे तो कौन हुआ आप का सबसे बड़ा दुश्मन? दोस्तो गौर कीजिएगा आप ही आप के सबसे बड़े दुश्मन हैं इसीलिए अपने आप में बदलाव लाएं अपने मन को समझाएं, अपने मन की बहकावे में ना आए, अपनी अंतरात्मा में झांके और अपने आप को समझे कि आप कौन हैं, आप अपने मन के गुलाम नहीं है मन की गुलामी छोड़कर अपने मन को गुलाम बनाओ और जिस दिन आपने अपने मन को गुलाम बना लिया, आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।
4. कामयाब इंसान बनने के लिए: अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाओ-
दोस्तों जिसके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं उसका जीवन ही बेकार है। आपने एक मूवी देखी होगी रितिक जी कि ‘लक्ष्य’ इस मूवी में दिखाया गया है कि जब किसी इंसान के पास कोई लक्ष्य नहीं होता, तो उसका जीवन कितना बेकार होता है लेकिन जब उसे अपना कोई लक्ष्य मिल जाता है तो वह लक्ष्य उसके जीवन को बदल कर रख देता है, इसीलिए आप भी अपने जीवन में एक लक्ष बनाओ और हर समय दिन रात उसे पाने के लिए मेहनत करो।
सुबह उठना, खाना पीना, घूमना, और फिर सो जाना! ऐसा तो जानवर भी करते हैं, दोस्तों आप इंसान हो आपके जीवन में एक लक्ष्य होना चाहिए कि आपको जीवन में क्या हासिल करना है? क्या बनना है? क्या करके दिखाना है? क्योंकि जिस व्यक्ति को अपना लक्ष्य मिल जाता है उसके ध्यान को कभी कोई भटका नहीं सकता, इसके बाद चाहे रास्ते में लाख मुश्किलें आए वह इंसान अपने लक्ष्य को पाकर ही रहता है।
5. कामयाब इंसान बनने के लिए: अपना कीमती समय कभी बर्बाद मत करो-
दोस्त कहते हैं कि नदी का पानी एक बार बह जाने के बाद कभी दोबारा वापस नहीं आता, उसी तरह समय एक ऐसी चीज है जो एक बार जाने पर कभी लौट कर नहीं आता।
अभी जब आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं तब टाइम और डेट देखिए इसके बाद यह सोचिए कि अब यह समय दोबारा कभी लौट कर नहीं आने वाला चाहे जो भी हो जाए, इसीलिए अपने समय को बचाइए एक-एक पल एक-एक सेकंड के महत्व को समझिये और उसका उपयोग कीजिए। क्योंकि यदि आप अपने बहुमूल्य समय को टीवी मोबाइल और फालतू की गपशप में ही बर्बाद कर देंगे, तो चाहकर भी इसके बाद आप जितनी भी कोशिश कर लें आप इस समय को दोबारा वापस नहीं ला सकेंगे इसीलिए ज्यादा से ज्यादा अपने समय का सदुपयोग करना सीखो। “समय ही सोना(धातु)है, और सोना(नींद) ही खोना है”
अभी जब आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं तब टाइम और डेट देखिए इसके बाद यह सोचिए कि अब यह समय दोबारा कभी लौट कर नहीं आने वाला चाहे जो भी हो जाए, इसीलिए अपने समय को बचाइए एक-एक पल एक-एक सेकंड के महत्व को समझिये और उसका उपयोग कीजिए। क्योंकि यदि आप अपने बहुमूल्य समय को टीवी मोबाइल और फालतू की गपशप में ही बर्बाद कर देंगे, तो चाहकर भी इसके बाद आप जितनी भी कोशिश कर लें आप इस समय को दोबारा वापस नहीं ला सकेंगे इसीलिए ज्यादा से ज्यादा अपने समय का सदुपयोग करना सीखो। “समय ही सोना(धातु)है, और सोना(नींद) ही खोना है”
दोस्तों इन तरीकों के अलावा आपको अपने जीवन में ईमानदारी, सकारात्मक सोच, एक अच्छा स्वास्थ्य आदि को भी शामिल करना चाहिए, क्योंकि एक कामयाब व्यक्ति बनने के लिए इन सभी चीजों का होना भी जरूरी है।
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा।
जरूर पढ़ें:- कम पैसो मे बिजनेस कैसे शुरू करें?
जरूर पढ़ें: चिंता और तनाव कैसे दूर करे
जरूर पढ़ें: घर बैठे मोबाइल और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
जरूर पढ़ें:- कम पैसो मे बिजनेस कैसे शुरू करें?
जरूर पढ़ें:- कम पैसो मे बिजनेस कैसे शुरू करें?
जरूर पढ़ें: चिंता और तनाव कैसे दूर करे
जरूर पढ़ें: घर बैठे मोबाइल और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
जरूर पढ़ें:- कम पैसो मे बिजनेस कैसे शुरू करें?