कैसे “एकतरफा प्यार” आपको बर्बाद कर सकता है
दोस्तों आपने प्यार शब्द के बारे में तो जरूर सुना होगा, प्यार दुनिया का एक ऐसा शब्द है जो हर व्यक्ति को खुशी देता है, लेकिन प्यार का भी एक खतरनाक रूप होता है जिसे हम कहते हैं एकतरफा प्यार, एक तरफा प्यार यानी कि जब प्यार एक तरफ से हो और दूसरी तरफ से ना हो। ऐसा ज्यादातर लड़कों के साथ होता है।
चलिए बात करते हैं कि कैसे एकतरफा प्यार हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है-
ऐसे प्यार में व्यक्ति हर समय अपने प्यार के बारे में सोचता रहता है, सुबह से लेकर शाम तक में हजारों बार उसके मन में यह खयाल आता रहता है कि अभी उसका प्यार क्या कर रहा होगा या कहां होगा, उसे हर समय अपने प्यार की चिंता सताती रहती है।
जरूर पढ़ें: आपका भविष्य खराब कर रही हैं ये 8 आदतें
जरूर पढ़ें: कम खर्च में वजन बढ़ाने वाला नाश्ता
जबकि दूसरी तरफ उसके प्यार को उसके बारे में जरा भी फिक्र नहीं होती वह उसके बारे में कभी सोचती भी नहीं, क्योंकि प्यार उसकी तरफ से नहीं उसके प्रेमी की तरफ से है।
ऐसे में यदि लड़की किसी दूसरे लड़के से बात भी करती है तो उसके प्रेमी को ये बात दिल में चुभ जाती है, वह हर समय उसको खोने के डर में जीता रहता है जिससे वो अपने काम में, अपनी पढ़ाई में, अपने रोजगार में ध्यान नहीं दे पाता। कभी-कभी तो ऐसे मामलों में आत्महत्या तक की नौबत आ जाती है प्रेमी एक-दूसरे को मरने मारने में उतारू हो जाते हैं बदले की भावना अंदर पनपने लगती है।
इसलिए दोस्तों यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो जल्द से जल्द अपने प्यार का इजहार कीजिए इसके बाद परिणाम जो भी हो उसे अपनाइये और अपने जीवन को आगे बढ़ाइए। यूं ही किसी के पीछे घूम कर अपनी जिंदगी बर्बाद करना अच्छी बात नहीं।
इसीलिए कहते हैं दोस्तों “इश्क जब एक तरफ हो तो सजा देता है, और इश्क जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है”
जरूर पढ़ें: सकारात्मक सोच की शक्ति
जरूर पढ़ें: कम पैसों में बिजनेस कैसे शुरू करें