हमेशा खुश रहने के 7 तरीके | Khush rahne ke tarike
दोस्तों यूं तो हमारे जीवन में खुशियां और गम, सुख और दुख आते जाते रहते हैं लेकिन कभी-कभी इंसान जीवन में आने वाले दुखों से परेशान होकर, खुश होना ही छोड़ देता है उसे कोई भी त्यौहार, कोई भी फंक्शन, शादी पार्टी अच्छा नहीं लगता और वह हमेशा निराश और हताश रहने लगता है, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसी 7 तरीकों के बारे में जिन्हें अपनाकर हम अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं.
वो 7 तरीके जो आपको हमेशा सफल और खुश रखेंगे-
1. हमेशा खुश रहने के लिए: कुबूल कीजिए कि आप में कुछ कमियां हैं-
दोस्तों हर इंसान में अपनी अलग-अलग खूबियां और कमजोरियां होती है हमें अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन्हें कुबूल करना होगा। जी हां दुनिया में ऐसी बहुत से काम है जो हम नहीं कर सकते, दुनिया में कुछ लोग हैं जो हमसे बेहतर और अच्छा काम कर सकते हैं ये बात हमें कुबूल करनी होगी। मैं ये नहीं कहता कि आप अपनी गलतियों को सिर्फ कबूल करो, आप अपनी कमियों को पहचान कर उन में सुधार करने की कोशिश करो, कमियां हर एक व्यक्ति में होती है लेकिन जो उन्हें समय में सुधार कर अपने आप को संभाल लेता है वो आगे बढ़ जाता है।
2. हमेशा खुश रहने के लिए: दूसरों से अपनी तुलना करना आज ही बंद कर दीजिए-
दोस्तों एक बात याद रखिए आप तराजू नहीं है जो हमेशा अपने आप को किसी और के साथ तोलते रहें, याद रखिए आप अपने आप में पर्याप्त हैं दूसरों से अपनी तुलना करके आप अपने समय को ही बर्बाद कर रहे हैं, जब भी आप अपनी तुलना किसी और के साथ करते हैं तब आप अपने आप में कमियां निकालते हैं आपको लगता है कि सामने वाला इंसान आपसे काफी अच्छी जिंदगी जी रहा है और आप अंदर ही अंदर उदास होने लगते हैं इसीलिए दूसरों से अपनी तुलना करना आज ही बंद कीजिए।
3. हमेशा खुश रहने के लिए: नकारात्मक लोगों और दोस्तों से दूरी बना लीजिए-
ऐसे लोगों से दूर रहिए जो हमेशा नकारात्मक बात करते हैं कुछ लोग होते हैं जो हर बात को उल्टा सीधा समझाने की कोशिश करते हैं यदि आप कुछ नया करने जा रहे हैं तो ऐसे लोग आपको उस काम के फायदे कम और नुकसान ज्यादा गिनवा देंगे, इसे कहते हैं नकारात्मकता फैलाना ऐसे लोगों से दूर रहिए अपनी सोच को सकारात्मक बनाइए फिर देखिए आप जो भी काम करेंगे आपको जरुर सफलता मिलेगी।
4. हमेशा खुश रहने के लिए: पैसे कमाए और बचत करें-
दोस्तो आज के समय में पैसा, स्वास्थ्य और परिवार से बढ़कर कुछ नहीं आपको अपने जीवन में आने वाले हर पड़ाव में पैसे की जरूरत पड़ेगी बात चाहे पढ़ाई की हो, बिजनेस की हो, शादी की हो या बीमारी की पैसों की जरूरत हर जगह होती है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की कोशिश करिए और पैसों की बचत करिए, याद रखिए बचत करना जरूरी है चाहे आप कितने भी पैसे कमाते हों यदि आप में बचत करने की आदत नहीं तो आपके पास पैसे नहीं टिक पाएंगे इसीलिए खूब पैसे कमाए और उन पैसों की बचत करें। एक बात याद रखें “मैं कंजूस बनने को नहीं कह रहा हूं कंजूसी करना और बचत करने में अंतर है ये आप भी समझते हैं”
5. हमेशा खुश रहने के लिए: अच्छी आदतें अपनाएं-
दोस्तों आदतों का क्या है हमें पता भी नहीं चलता और धीरे-धीरे करके ये हमारी लत बन जाती है इसीलिए गंदी आदतों को छोड़कर कुछ अच्छी आदतें बनाए नशे से दूर रहे, योगा करें, मेडिटेशन करें, हेल्दी खाना खाए और किताबें पढ़ें, अच्छी किताबें आपको खुश रहने में काफी मदद करती हैं।
6. हमेशा खुश रहने के लिए: अपने खान-पान पर ध्यान दें-
दोस्तों भले ही आपके पास सब कुछ हो लेकिन फिर भी आप अपनी गलत आदतों और गलत खानपान की वजह से कभी भी बीमार पड़ सकते हैं इसलिए हमेशा अपने खान-पान पर ध्यान दें जिससे आपका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा बना रहे और आप अंदर से खुश और तंदरुस्त महसूस कर पाएं।
7. हमेशा खुश रहने के लिए: कभी कभी अपने धर्म से संबंधित धार्मिक स्थानों पर जाएं और बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ समय बिताएं-
ये बात भले आपको अजीब लगे लेकिन कभी-कभी धर्म से संबंधित पुस्तके पढ़कर, धार्मिक स्थानों पर जाने से और बुजुर्ग व्यक्तियों या बच्चों के साथ समय बिताने से हमारे मन को काफी खुशी मिलती है ये एक अच्छा और सरल तरीका है खुश रहने और खुशियां बांटने का।
मैं जानता हूं दोस्तों ये 7 तरीके पढ़ने में तो बहुत सरल है लेकिन इन्हें जीवन में अपनाना बहुत ही मुश्किल और कष्टदाई है लेकिन यदि आप इनमें से 4 तरीकों को भी अपना लेते हैं तो आप अपने अंदर आने वाले बदलाव को कुछ ही दिनों में महसूस कर पाएंगे।
दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।