आपके ‘कुछ ना कर पाने’ के 3 कारण(सफल होने के तरीके)Hindi motivation for succes
दोस्तों आज के समय में हर एक व्यक्ति सफल होना चाहता है और आगे बढ़ना चाहता है लेकिन ऐसा करना चाहते तो बहुत लोग हैं लेकिन सफलता के मुकाम तक हर कोई नहीं पहुंच पाता, क्यों नहीं पहुंच पाता इसका अध्ययन हम आगे करेंगे।
दोस्तों चलिए बात करते हैं ऐसे 3 कारणों की जो हमारी सफलता को रोककर हमें असफल बनाते हैं-
असफलता के 3 कारण-
1. आप सोचते ज्यादा हो और करते कम हो-
क्या आपने गौर किया है कि आपने एक ही काम को करने के बारे में कई तरह से सिर्फ सोचा है उस काम को करने की कभी कोशिश ही नहीं की है, ज्यादातर बार-बार असफल होने वाले लोगों के साथ यही होता है, ऐसे लोग हर एक प्रकार के काम को करने के बारे में सिर्फ सोचते हैं उसको करने के लिए कभी एक्शन नहीं लेते।
2. आपके कुछ अपने निजी कारण-
आपकी सफलता आपके कुछ निजी कारणों से भी रुक सकती है जैसे कि परिवार, पैसा और स्वास्थ्य। कभी-कभी हम परिवार की मजबूरियों और पैसे की कमी के कारण कोई काम नहीं कर पाते, और कभी-कभी पर्याप्त पैसे होने के बावजूद भी हमारा स्वास्थ हमारा साथ नहीं देता।
3. आपको अवसर(मौक़े) कम मिल रहे हैं-
आपने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और ऐसे बहुत से काम है जो आप कर सकते हैं लेकिन आपको सही अवसर नहीं मिल रहा है इसके लिए सरकार और समाज भी जिम्मेदार हो सकता है, सरकार हमें रोजगार के सही अवसर उपलब्ध नहीं कराती और कभी-कभी हम जात पात और ऊंच-नीच के कारण कोई काम नहीं कर पाते।
दोस्तों इन 3 कारणों के अलावा भी ऐसे और कारण हो सकते हैं जो हमें आगे बढ़ने और सफल होने नहीं देते, लेकिन अभी हमने जिन तीन कारणों के बारे में बात की है यह प्रमुख कारण है जो लगभग हर व्यक्ति की सफलता को रोकने का काम करते हैं।
‘सफलता चाहिए’ तो बदले अपने आप को
इसीलिए दोस्तों सोचना कम कर के काम करना चालू करो, अपने स्वास्थ्य और परिवार को समझो और रोजगार के नए-नए अवसर तलाश करो, हमेशा रोजगार के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने से अच्छा है कि हम खुद ही अपने लिए कोई नया रोजगार पैदा करें।