‘सफलता चाहिए’ तो बदले अपने आप को

0

‘सफलता चाहिए’ तो बदले अपने आप को

मैं शेयर करने जा रहा हूं आप लोगों के साथ कुछ तरीके जो आपको अपने आप को बदलने में मदद करेंगे और आपके जीवन को सफल बनाएंगे। पसंद आए तो लाइक कमेंट और फॉलो करके दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा।
जीवन सफल  सफलता कैसे पाये  कामयाब कैसे बने सफल जीवन का रहस्य  सफल जीवन के नियम  जीवन में सफलता पाने के तरीके  कामयाबी के तरीके  सफलता के सूत्र  कामयाब होने के लिए  कामयाब होने के उपाय  कामयाब होने के टोटके जीवन सफल जीवन सफल बनाना जीवन सफल बनाना है तो जीवन सफल कैसे बनाये जीवन सफल बनाना है जीवन सफल बनाने के उपाय जीवन सफल सलोना जीवन सफल हो जाएगा जीवन सफल बनाएं सफल जीवन के लिए प्रेरणादायक नियम सफल जीवन के मंत्र सफल जीवन के टोटके सफल जीवन के २०१ ज्ञान सूत्र सफल जीवन के लिए अनमोल वचन सफल जीवन के लिए सफल जीवन के तरीके जीवन का सफलता जीवन में सफल कैसे बनें जीवन में सफल होने के उपाय जीवन में सफल कैसे हो जीवन में सफल होने का मंत्र जीवन में सफल होने के जीवन में सफल जीवन में सफल होना जीवन में सफल होने का उपाय जीवन में सफल होने का राज जीवन में सफल होने के टिप्स जीवन में सफलता कैसे पाएं जीवन में सफलता के मूल मंत्र जीवन में सफलता पाने के तरीके जीवन में सफलता पाने के उपाय जीवन में सफलता कैसे पाये जीवन में सफलता के सात नियम जीवन में सफलता


सबसे पहला काम
सबसे पहले एक पेन और कागज उठाइए और आपने अभी तक जितनी भी गलतियां की है इनमें आप अपनी बुरी आदतों को भी शामिल कर सकते हैं अच्छी तरह स्पष्ट अक्षरों में लिखिए, पूरा लिख देने के बाद उसे देखिए और उन गलतियों के बारे में सोचिए। आपका दिमाग स्वयं ही आपसे कहने लगेगा कि अब आपको बदलाव की जरूरत है।

दूसरा काम
एक दूसरा कागज लीजिए अब उसमें यह लिखिए कि आप किस तरह अपनी गलतियों और अपनी आदतों को बदलेंगे या पूरी तरह रोक देंगे। जैसे कि आपने लिखा मैं सिगरेट पीता हूं तो अब आप को लिखना है कि मैं सिगरेट नहीं पियूंगा या कभी-कभी पीऊंगा, अपने दायरे आपको स्वयं तय करने हैं। इसे पूरा लिख लेने के बाद आपका दिमाग स्वयं में ही हल्की राहत महसूस करेगा।



तीसरा काम
इसके बाद वह कागज जिसमें आपकी बुराइयां गलतियां और आपकी बुरी आदतें लिखी हुई है उसे अपने सामने ही पूरी तरह जला दीजिए। और वह कागज जिसमें आपने लिखा है कि आप अपने आप को बदलेंगे उसे एक बार पढ़ कर किसी ऐसी जगह रख दीजिए जिसे आप बाद में कभी देख सकें।

चौथा काम
इतना सब करने के बाद आपको स्वयं में महसूस होगा कि आप कुछ परसेंटेज में तो तुरंत ही बदल गए हैं आपको यही कुछ परसेंटेज के बदलाव को पूरे सौ में बदलना है, यह आपके ऊपर है मैं वहां आ कर आपको नहीं रोकने वाला कि आप फिर से वही गलतियां करने लगे, आपको ही समझना होगा कि आप अपने आप में कैसे कंट्रोल रखेंगे और अपने आप को बदलेंगे।

पांचवा काम
रोज रात को सोने से पहले उस कागज के बारे में सोचिए जिसे आप ने जलाया था और उस कागज के बारे में भी जिसे आपने अपनी अलमारी में रखा हुआ है। पढ़ने की जरूरत नहीं सिर्फ सोच लीजिए।
जीवन सफल  सफलता कैसे पाये  कामयाब कैसे बने सफल जीवन का रहस्य  सफल जीवन के नियम  जीवन में सफलता पाने के तरीके  कामयाबी के तरीके  सफलता के सूत्र  कामयाब होने के लिए  कामयाब होने के उपाय  कामयाब होने के टोटके जीवन सफल जीवन सफल बनाना जीवन सफल बनाना है तो जीवन सफल कैसे बनाये जीवन सफल बनाना है जीवन सफल बनाने के उपाय जीवन सफल सलोना जीवन सफल हो जाएगा जीवन सफल बनाएं सफल जीवन के लिए प्रेरणादायक नियम सफल जीवन के मंत्र सफल जीवन के टोटके सफल जीवन के २०१ ज्ञान सूत्र सफल जीवन के लिए अनमोल वचन सफल जीवन के लिए सफल जीवन के तरीके जीवन का सफलता जीवन में सफल कैसे बनें जीवन में सफल होने के उपाय जीवन में सफल कैसे हो जीवन में सफल होने का मंत्र जीवन में सफल होने के जीवन में सफल जीवन में सफल होना जीवन में सफल होने का उपाय जीवन में सफल होने का राज जीवन में सफल होने के टिप्स जीवन में सफलता कैसे पाएं जीवन में सफलता के मूल मंत्र जीवन में सफलता पाने के तरीके जीवन में सफलता पाने के उपाय जीवन में सफलता कैसे पाये जीवन में सफलता के सात नियम जीवन में सफलता


छटा काम
रोज अपने आपको आईने में 1 मिनट देखिए और अपने अंदर आने वाले बदलाव को महसूस कीजिए आप पाएंगे आप धीरे-धीरे बदल रहे हैं।

एक बात याद रखिएगा आप अपने आप को स्वयं बदल सकते हैं दूसरे या मेरी तरह के लोग आपको सिर्फ एक आईडिया एक तरीका बता सकते हैं लेकिन अपने आप को बदलने का काम आपको स्वयं ही करना है।

“बदलाव प्रकृति का नियम है जब प्रकृति स्वयं अपने आप को बदल सकती है तो आप क्यों नहीं”

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)