जिओ सादा जीवन और लाओ उच्च विचार
धूमधड़ाका, मस्ती मजाक, हल्ला-गुल्ला एक समय तक अच्छा लगता है लेकिन जब इंसान को सत्य का ज्ञान होता है और उसे समझ आता है कि दुनिया में और भी काम है करने के लिए तब वह सोचता है सादा जीवन जीने के बारे में और अपने अंदर उच्च विचारों को पैदा करने के बारे में।
चलिए दोस्तों बात करते हैं कि कैसे हम अपने जीवन को साफ सुथरा और सादा बनाकर अच्छे विचारों को अपना सकते हैं।
अपने लिए समय निकालें
काम की व्यस्तता के चक्कर में कभी-कभी हम अपने लिए ही समय निकालना भूल जाते हैं अपने लिए समय निकालें और अपने आप को समझे। आप चाहे तो रोज सुबह शाम एक लंबी वॉक पर अकेले ही जा सकते हैं।
योग और ध्यान को अपनाएं
जिम जाकर भारी कसरत करना हमारे तनाव और उत्तेजना को बढ़ाता है जबकि योग और ध्यान हमारे मन को शांत करके शरीर को स्वस्थ बनाता है। रोज 30 मिनट का योगा और 15 मिनट का ध्यान जरूर करें।
चिंता नहीं चिंतन करें
जब हम बात करते हैं उच्च विचारों की उच्च विचार चिंता करने से नहीं चिंतन करने से आते हैं किसी भी समस्या के बारे में ज्यादा सोचने के बजाय उसके बारे में गहन अध्ययन करने की कोशिश कीजिए।
ज्यादा बोलने की बजाए सुनने की आदत डालें
कभी-कभी देखने में आता है कि हम अपने आपको साबित करने के लिए ज्यादा बोलने लगते हैं, दोस्तों कभी-कभी तो हमें होश भी नहीं रहता कि ज्यादा बोलने के चक्कर में हमने क्या-क्या बोल दिया। इसीलिए ज्यादा बोलने की बजाए सुनने की आदत अपनाएं इससे आपको लोगों को समझने में काफी मदद मिलेगी।
अपनी पसंद का काम करें
दुनिया में ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें अपनी पसंद का काम मिल पाता है यदि आप सक्षम हैं अपनी पसंद का काम करने में तो अवश्य करें। अपनी पसंद का काम करने में आप पूरा ध्यान अपने काम में लगा पाएंगे।
पौष्टिक भोजन खाएं
बात मायने नहीं रखती कि आप शाकाहारी हैं या मांसाहारी लेकिन जब भी खाना खाएं अपनी पसंद का हल्का भोजन और ऐसा भोजन खाएं जो विटामिन और मिनरल्स से भरपूर हो।
यदि आपको अपने ईश्वर पर विश्वास है तो रोज कुछ समय अपने ईश्वर के लिए निकालकर प्रार्थना करें ईश्वर को आपके जीवन और आपको मिलने वाली खुशियों के लिए धन्यवाद दें और विनती करें कि आपका आने वाला भविष्य उज्जवल हो।