हमारे जीवन की 5 सबसे बड़ी समस्याएं The 5 biggest problems of our lives
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे हमारे जीवन में आने वाली पांच बड़ी समस्याओं के बारे में।
1 पैसा
हमारे जीवन में आने वाली जो सबसे बड़ी समस्या है वह है पैसों की कमी, दोस्तों जब इंसान के पास पैसे नहीं होते तो समझ लीजिए उसके पास कुछ नहीं, एक महान विद्वान चाणक्य ने कहा था कि यदि आप समाज में एक अच्छा जीवन जीना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास पैसों का होना जरूरी है इसलिए किसी भी तरह पैसे जरूर कमाए।
जरूर पढ़ें: कम पैसों में बिजनेस कैसे शुरू करें
2 बीमारी
पैसों से भी जो बड़ी समस्या है वह है हमारा स्वास्थ्य जी हां दोस्तों इस दुनिया में सब कुछ खरीदा जा सकता है लेकिन एक बार बिगड़ा हुआ या गया हुआ स्वास्थ्य नहीं खरीदा जा सकता, इसीलिए पैसे तो कमाए लेकिन अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें हमेशा फिट रहे, हेल्थी रहे, अच्छा भोजन करें।
3 प्यार
पैसा और स्वास्थ्य मिल जाने के बाद हमें जिस चीज की तलब लगती है वह है प्यार जी हां!! दोस्तों हमारी जिंदगी में प्यार बहुत मायने रखता है कभी-कभी तो प्यार पैसे को भी पीछे छोड़ देता है प्यार के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है लेकिन एक बात याद रखिए, जब कभी आपको प्यार हो या आप से कोई प्यार करे तो “प्यार सच्चा” होना जरूरी है।
4 परिवार
दोस्तों वैसे इसे समस्या तो नहीं कहा जाना चाहिए लेकिन ये हम सभी के जीवन को बहुत प्रभावित करता है, वो है “परिवार” दोस्तों परिवार समस्या नहीं लेकिन समस्याओं का कारण जरूर बनता है कभी-कभी हम परिवार या परिवार में आने वाली समस्याओं के कारण कुछ काम नहीं कर पाते, परिवार को छोड़कर कहीं आगे बढ़ नहीं पाते, क्योंकि हमारी परिवार की जिम्मेदारियां हमारे सर में बोझ बन जाती हैं, दोस्तों में परिवार को बोझ तो नहीं कहता लेकिन हां यदि हम अपने जीवन का आधे से ज्यादा समय परिवार को ही संभालने में लगा देंगे तो फिर हम पैसे कैसे कमाएंगे मेरी बातों में गौर करिएगा। (ये ज्यादातर महिलाओं के साथ होता है)
जरूर पढ़ें: आपका भविष्य खराब कर रही हैं ये 8 आदतें
5 समाज
आखिर में सबसे बड़ी समस्या वह है हमारा समाज दोस्तों हम सामाजिक प्राणी, और समाज में रहना पसंद करते हैं लेकिन ऊपर बताई गई 4 समस्याएं समाज के कारण ही पैदा होती हैं। कभी-कभी हम समाज के दबाव के चक्कर में कोई छोटा काम नहीं कर पाते या कहा जाए तो कुछ भी नहीं कर पाते। समाज प्यार में भी हस्तक्षेप करता है और हमारे स्वास्थ्य में भी हस्तक्षेप करता है, एक तरह से देखा जाए तो हमारा जीवन ही सामाजिक समस्याओं को सुलझाने में बीत जाता है। समाज के चार लोगों के द्वारा कही जाने वाली चार बातें हमें सहन नहीं होती। हम हमेशा समाज में अपना मान सम्मान बनाए रखने के चक्कर में खुद का लॉस कर बैठते हैं।
दोस्तों ऊपर बताई गई समस्याएं इतनी बड़ी भी नहीं की इनका हल ना निकाला जा सके एक समझदार व्यक्ति इन समस्याओं से लड़ता है जूझता है और इनका हाल निकालता है।
तो दोस्तों जीवन में आने वाली समस्याओं से घबराना और डरना छोड़कर उन से लड़ना सीखिए!! सीखिए कि कैसे आप सभी चुनौतियों का सामना करेंगे और दुनिया वालों को दिखा देंगे कि आप में अभी भी हिम्मत बाकी है।
जरूर पढ़ें: सकारात्मक सोच की शक्ति
जरूर पढ़ें: सकारात्मक सोच की शक्ति