दोस्तों क्या आपने महसूस किया है कि आपके कुछ दोस्त हर मामले में धीरे-धीरे आप से आगे निकलते जा रहे हैं कभी आपने सोचने की कोशिश की है कि आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है?
आपकी असफलता के 3 मुख्य कारण | Asaflata ke karan |
चलिए देखते हैं वह कौन से तीन ऐसे कारण है जो आपके पिछड़ने के लिए जिम्मेदार हैं:-
निडर होते हुए भी डरना-
दोस्तों आप डरपोक नहीं हो आप को डर लगता है क्योंकि आप डर के बारे में सोचते हो, डर किसी भी चीज का हो सकता है स्कूल का डर, भूत का या आने वाली आपके भविष्य का डर।
दोस्तों याद रखिएगा आप नहीं डरती हो आपकी सोच आपको डराती है इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति डरपोक पैदा नहीं लेता दुनिया वाली उसे डराते हैं और उसकी सोच उसे 1 दिन डरपोक बना देती है।
जानते हुए भी अनजान बनना-
ना जाने स्कूल की कक्षा में आपके साथ ऐसा कितनी बार हुआ होगा, कि किसी प्रश्न का उत्तर आते हुए भी सबसे पहले आपने अपने हाथ खड़े नहीं किए होंगे, कभी किसी लड़की ने आप से हेल्प मांगी होगी और आप चाहकर भी हेल्प नहीं कर पाए होंगे।
आपने गौर किया है आप जानकर भी अनजान बनते हैं आप को सब पता है कि क्वेश्चन का आंसर क्या है और किसी लड़की को कैसे पटाना है लेकिन आप अपने तरफ से कभी पहल नहीं करते आप जानकर भी अनजान बनते हैं।
खूबसूरत होते हुए भी अपने आप को औसत समझना-
यदि आपको लगता है कि आप बदसूरत हो आपका चेहरा और शरीर ठीक नहीं है, तो जरा एक बार जाकर फिर से आईने में देखिए, देखिए क्या कमी है आप के चेहरे में?
आपको कमियां नहीं दिखाई देंगी दोस्तों, आप दूसरों के साथ अपने चेहरे की तुलना करके कमियां निकालेंगे। तो कहने का मतलब यह हुआ कि आप बदसूरत नहीं हो यहां पर भी आपकी सोच आपको बदसूरत बना रही है। आज से सारी चिंताएं छोड़कर बस खुश रहना चालू कर दो 20 दिनों में आपके चेहरे में निखार आ जाएगा।
आपकी असफलता के 3 मुख्य कारण | Asaflata ke karan |
दोस्तों याद रखिएगा जो हम सोचते हैं आखिर में वही बन जाते हैं इसीलिए अपनी सोच को नियंत्रित करके बस अपने काम पर ध्यान दीजिए। आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पायेगा।
Great thought which can change life
ReplyDelete