‘दुनियां मतलबी है’ सच्चाई साबित करती 10 बातें
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे हमारे जीवन की कुछ कड़वी सच्चाईयों के बारे में इन कड़वी सच्चाई यों का सामना हर एक व्यक्ति अपने जीवन में कभी न कभी जरूर करता है, क्योंकि क्योंकि इन कड़वी सच्चाई यों का घूंट पिए बगैर किसी भी इंसान का जीवन नहीं चल सकता।
तो चलिए दोस्तों आगे देखते हैं कौन सी हैं वे जीवन की कड़वी सच्चाइयां।
1 सच तो ये है दोस्तों कि आपके माँ-बाप के अलावा इस दुनियां कोई आपकी चिंता नहीं करता। सब सिर्फ चिंता का दिखावा करते है.
2.आजकल लोग सिर्फ एक दूसरे का फायदा उठाते है। और यदि आपकी कोई मदद करता भी है तो सिर्फ अपना मतलब निकालने के लिए।
3.जब आप सफल होते हैं तो आप झूठे दोस्तों और सच्चे दुश्मनों से खुद को घिरा हुआ पाते हैं।
4.जीवन में लोग सिर्फ आप की कमियों पर ही ज्यादा गौर करेंगे, आपको आगे बढ़ने से रोकेंगे, लेकिन जिस दिन आप उस काम को करके दिखा देंगे तो वही लोग सबसे पहले कहेंगे कि “मैं जानता था तू कर लेगा”
5.हर कोई, सिवाय आपके माता-पिता के चाहता है कि आप जीवन में असफल हों, दुखी हूं हमेशा चिंतित रहे। कोई आपकी मौत नहीं चाहता पर सब आपको तड़पता हुआ देखना चाहते हैं।
6.दुनियाँ में सिवाये सच्चे प्यार के, सब कुछ बिकता है। सब कुछ बिकाऊ है इस दुनिया में सिवाय ढाई अक्षर के “प्यार”
7.आपके सबसे अच्छे और सच्चे दोस्त आपके हाथ है। जो सही समय आने पर आपकी मदद करते हैं और आपके साथ रहते हैं।
8.लोग आपकी मदद एक सीमा में ही करतें है, इसके आगे आपको अपनी मदद स्वयं करनी पड़ती है। यह जीवन की सबसे कड़वी सच्चाई है।
9.अपनी कमजोरियों को किसी को मत बताईये, लोग कमजोरियों का फायदा उठाते है। दोस्तों याद रखना “अपने ही होते हैं जो दिल पर वार करते हैं वरना गैरों को क्या ख़बर की दिल किस बात से दुखता है।”
10.ज़माना हमारे हिसाब से नहीं चलता, हमे ज़माने के अनुसार चलना पड़ता है। आप लाख धोती की तारीफ कर लो लेकिन जमाना जींस का है तो आप कुछ नहीं कर सकते।
दोस्तों क्या आपके जीवन में कभी आपको किसी कड़वी सच्चाई का सामना करना पड़ा है कमेंट में जरूर बताइएगा।