गधे नहीं! शेर की तरह करो मेहनत Motivation Hindi
आपने देखा होगा कि गधा कैसे मेहनत करता है, दिन-रात काम करता है, और अपने मालिक की गुलामी करता है, वो बहुत मेहनत करता है जी तोड़ मेहनत करता है, लेकिन रहता आखरी में वह गधा ही है।
आपने देखा होगा शेर दिन भर सोता है लेकिन जब समय आता है शिकार का, वो अपनी पूरी ताकत से शिकार करता है अपनी पूरी ताकत अपने एक काम में झोंक देता है और उस पर पूरा फोकस करता है, वो अपना लीडर खुद होता है शेर कभी किसी की गुलामी नहीं कर सकता।
जितनी मेहनत गधा पूरे दिन में करता है इतनी मेहनत शेर 1 मिनट में करता है, लेकिन उसके द्वारा एक मिनट में की गई मेहनत गधे की दिनभर की मेहनत से ज्यादा होती है।
शेर एक बार शिकार करता है तो उसे दो-तीन दिन तक शिकार करने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन गधा यदि एक दिन काम ना करे तो उसका काम नहीं चल सकता उसका मालिक उसे भगा देगा।
दोस्तों इसीलिए हमेशा कुछ बड़ा करने की सोचो छोटा करने से कुछ नहीं होने वाला यदि आप सोचते रहोगे कि आप को 20-25 हजार की नौकरी मिल जाए तो आपको वही मिलेगी।
लेकिन यदि आप लाखों करोड़ों कमाना चाहते हैं तो आपको शेर बनना होगा, एक बार में और सही समय में सही मेहनत और काम करना होगा! यूं गधे की तरह मेहनत करने से आप कुछ नहीं कर पाएंगे।
दोस्तों मेरी बातें अच्छी लगी हो तो पोस्ट को भले ही लाइक मत कीजिएगा, लेकिन अपने दोस्तों के साथ शेयर करके कमेंट में मुझे अपनी राय जरुर दीजिएगा।