दुनिया में ऐसा कौन व्यक्ति होगा जो यह नहीं चाहता कि उसकी मनचाही इच्छा पूरी हो जाए? लेकिन दोस्तों मनचाही इच्छा पूरी करने में समय लगता है। लेकिन हां हम अपनी मनचाही इच्छा को पूरी जरूर कर लेते हैं।
आइए जानते हैं कैसे?
आकर्षण का सिद्धांत | Law of Attraction in Hindi | लॉ ऑफ अट्रैक्शन
दोस्तों गौर कीजिएगा अभी जो आप हैं, जैसे भी है, सफल है, असफल है, स्वस्थ है या अस्वस्थ हैं आप अभी जैसे भी हैं, आप आज से 10 साल पहले सोची हुई अपनी सोच का नतीजा है!
कहने का मतलब दोस्तों, जैसा हम सोचते हैं चाहे सकारात्मक सोचे या नकारात्मक वैसे हम बन जाते हैं। आज से कुछ साल पहले आपने जो निर्णय लिया था चाहे वह निर्णय अच्छा रहा हो या बुरा उसके नतीजे आपको अभी मिल रहे हैं।
तो दोस्तों यदि आप आगे अपनी मन की इच्छा पूरी करना चाहते हैं तो आज एक नया निर्णय लीजिए कि आगे आने वाले 10 सालों में आप क्या चाहते हैं बस और फिर देखिए कमाल।
आप जो पाना चाहते हैं आपका जो लक्ष्य है बस उसी के बारे में मनन करिए और दोस्तों मनन करने के साथ-साथ एक्शन लेना भी जरूरी है, आप एक कमरे में बैठकर सिर्फ मनन करते रहेंगे तो आपको आपका लक्ष्य नहीं मिलेगा, इसके लिए जरूरी है आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक्शन भी लें।
ऐसा करने के कुछ समय पश्चात आप देखेंगे कि आपको धीरे-धीरे वह सब कुछ मिलने लगा है जो आपको चाहिए था, इस सिद्धांत को दोस्तों “लॉ ऑफ अट्रैक्शन”Law of Attraction (आकर्षण का सिद्धांत) कहते हैं। इसकी मदद से आप जो भी सोचते हैं आप जो भी चाहते हैं वो आपको मिल जाता है।