सफल बना देंगे आपको ये 8 संकल्प
दोस्तों यदि आप अपनी निराश जीवन को खुशहाल और सफल बनाना चाहते हैं तो आज अपने आप से यह संकल्प कीजिए:-
सफलता के लिए आज ही करें 8 संकल्प | सफलता के लिए क्या जरूरी है | What is needed for success |
संकल्प1: आज से मैं वर्तमान के हिसाब से ढलने का प्रयास करूंगा, दूसरों को अपनी इच्छा अनुसार ढालने का प्रयास नहीं करूंगा। आज से मैं “आज में” जीने की कोशिश करूंगा।
संकल्प2: आज से मैं अपने शरीर की हिफाजत करूंगा, व्यायाम करूंगा और अपने शरीर को पूरा पोषण दूंगा, क्योंकि मुझे पता है जब कोई साथ नहीं देगा तब अंत में मुझे अपना शरीर ही साथ देगा।
संकल्प3: आज से मैं अपने मन को मजबूत बनाने का प्रयास करूंगा, मैं काम की बातें सीखूंगा, मैं अपने विचारों को भटकने नहीं दूंगा, मैं ऐसी सामग्री पढूंगा जिसमें चिंतन और एकाग्रता की आवश्यकता हो।
संकल्प4: आज से मैं अपना स्वभाव अच्छा रखूंगा, हो सके तो सुंदर दिखने का प्रयास करूंगा, अच्छे लगने वाले वस्त्र पहनूंगा, धीरे बोलूंगा और शांत रहूंगा, जहां जरूरी हो वह दूसरों की प्रशंसा भी करूंगा और कभी किसी की आलोचना नहीं करूंगा।
संकल्प5: आज से मैं हमेशा वर्तमान की समस्याओं को सुलझाने का प्रयत्न करूंगा, भविष्य में जो भी होगा देखा जाएगा और जो हो चुका है उसे सुधारा अब नहीं जा सकता ये मैं याद रखूंगा।
संकल्प6: आज से मैं हर दिन आधे घंटे अपने ईश्वर के लिए निकालूंगा इस आधे घंटे में मैं ईश्वर के बारे में सोचूंगा ताकि अपने जीवन के विषय में अधिक अंतर्दृष्टि प्राप्त कर सकूं अपने जीवन को अच्छी तरह समझ सकूं।
संकल्प7: आज से मैं दूसरों की बातें सुनना छोड़ कर सिर्फ और सिर्फ अपने काम में ध्यान दूंगा, क्योंकि भविष्य में मुझे लोग की बातें काम नहीं देने वाली, भविष्य में मुझे जो काम देगा वो मेरे द्वारा किया गया अच्छा काम और मेरे द्वारा कमाए गए पैसे।
संकल्प8: आज से मैं अपने परिवार कुछ रिश्तेदार और कुछ गिने-चुने दोस्तों के अलावा दुनिया की चिंता करना छोड़ दूंगा।
यदि हम मन में सुख शांति का विकास करना चाहते हैं तो हमें इन 8 नियमों का पालन जरूर करना होगा, दोस्तों कोशिश करिए आनंद पूर्ण ढंग से सोचने की इससे आप को अंदर से पॉजिटिव फीलिंग आएगी और यही पॉजिटिव फीलिंग पॉजिटिव एनर्जी में बदलकर आपको सफलता की ओर बढ़ाएगी।