एक छोटी सी तितली ला सकती है बड़ा तूफान !
The Butterfly Effect in Hindi || तितली प्रभाव || small causes can have larger effects
दोस्तों क्या आप जानते है कि एक छोटी सी तितली एक बड़ा तूफ़ान ला सकती है।
The Butterfly Effect in Hindi |
दोस्तों हम बात कर रहें है “बटरफ्लाई इफ़ेक्ट” की इसे सबसे पहले एडवर्ड लॉरेंस ने अपनी चायोस थ्योरी में बताया था। जब वे मौसम के बदलाव के कारण आने वाले तूफानों का अध्ययन कर रहे थे तब उन्होंने पाया:-
- तूफ़ान हवाओं में होने वाले बदलाव के कारण आते है,
- और हवाओं में होने वाला बदलाव पैदा होता है एक हवा के झोंके से,
- हवा का झोंका पैदा होता है जंगलों के पेड़ों के हिलने से,
- और पेड़ हिलते है, पत्तों के हिलने से,
- और पत्तो का हिलना शुरू होता है, किसी एक पत्ते के हिलने से,
- और एक पत्ते के हिलने का कारण, किसी तितली का पंख फड़फड़ाना भी हो सकता है।
हालांकि उन्होंने ये एक उदाहरण के तहत समझाया था, वे समझना चाहते थे कि कैसे हवा में हुआ एक छोटा सा परिवर्तन कोई बड़ी घटना में बदल सकता है।
उनका कहना था कि कैसे कोई छोटी घटना संबंधित हो सकती है बड़ी घटना से।
दोस्तों इस बटरफ्लाई इफ़ेक्ट को लेकर हॉलीवुड में कई मूवीज़ बन चुकी है। हमारे बॉलीवुड में भी एक मूवी आई थी “कमल हसन की दशवतरम्” इस मूवी में दिखाया गया है कि कैसे कोई घटना अन्य घटनाओं के साथ जुड़ी होती है।
तो दोस्तों बटरफ्लाई इफ़ेक्ट से हम यह सीख सकते है, कि कैसे हमारे द्वारा शुरू की गई एक बुरी आदत जैसे- सिगरेट पीना आगे चल कर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी में बदल सकती है। और हमारे द्वारा अपनाई गई एक अच्छी आदत जैसे कि योगा करना आगे चल कर हमें अच्छे हेल्थ बेनिफिट्स दे सकती है।
“एक छोटा परिवर्तन, ला सकता है बड़ा बदलाव”
आप इसे नीचे वीडियो में भी देख सकते है:-
The healing progress
ReplyDelete