लघु कहानी: ‘एक फ़कीर की सीख’ Motivation and Inspiration Story
दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ एक छोटी सी कहानी शेयर कर रहा हूं जो हमें जीवन की एक बड़ी सीख देती है:-
एक फ़कीर नदी के किनारे बैठा था.
किसी ने पूछा : 'बाबा क्या कर रहे हो?'
फ़कीर ने कहा : 'इंतज़ार कर रहा हूँ की पूरी नदी बह जाएं तो फिर पार करूँ'
उस व्यक्ति ने कहा : 'कैसी बात करते हो बाबा पूरा जल बहने के इंतज़ार मे तो तुम कभी नदी पार ही नही कर पाओगे'
फ़कीर ने कहा "यही तो मै तुम लोगो को समझाना चाहता हूँ की तुम लोग जो सदा यह कहते रहते हो की एक बार जीवन की ज़िम्मेदारियाँ पूरी हो जाये तो मौज करूँ, घूमूँ फिरू, सबसे मिलूँ, सेवा करूँ...
जैसे नदी का जल खत्म नही होगा हमको इस जल से ही पार जाने का रास्ता बनाना है, उसी प्रकार जीवन खत्म हो जायेगा पर जीवन के काम कभी खत्म नही होंगे।
ये लाइन तो आपने सुनी ही होगी दोस्तों “हर पल यहां जी भर जियो, जो है समा कल हो ना हो”
दोस्तों यह स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करके कमेंट जरूर कीजिएगा.
Nice story
ReplyDelete