क्या आप भी रुक जाते है बिल्ली के रास्ता काटने पर ?
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे हमारे अंदर बैठे हुए एक छोटे से डर के बारे में, वो डर है दोस्तों बिल्ली के रास्ता काटने का डर !
जी हाँ दोस्तों, भले ही आप कितने भी बहादुर क्यों ना हो, अंधविश्वास में यकीन रखते हो या ना रखते हो, पूजा पाठ करते हो या ना करते हों, लेकिन जब कभी भी बिल्ली आपका रास्ता काट देती है, तो आप डर जाते हो, भले ही आप कितना भी छुपाये पर कुछ बुरा होने का 1% शक आपको होने लगता है।
मैं आपको यहाँ एक छोटी सी बात बताऊँगा जो आपके डर को ख़त्म कर देगी या काफ़ी हद तक कम कर देगी।
तो दोस्तों होता ये है, कि जब आप अपने किसी काम से कहीं जा रहे होते है, या काम से वापस आ रहे होते है, और रास्ते में अचानक कोई बिल्ली आपका रास्ता काट लेती है, तो आप डर जाते है, तरह-तरह के ख्याल आपके दिमाग़ में आने लगते है, आपका दिमाग नेगटिव थिंकिंग से भर जाता है।
तो दोस्तों ऐसे में आपको कुछ नहीं करना बस अपने दिमाग को एक बात समझनी है, कि जैसे हम रास्ते से अपने काम, अपनी फैमिली, अपने बच्चों के पास जा रहे है हमारे बच्चे और परिवार हमारा इतंजार कर रहे है, उसी तरह बिल्ली का भी परिवार है, उसके भी बच्चें है जो उसके आने का इंतजार कर रहे है।
बस दोस्तों इत्तेफाक ये हो जाता है कि हम और बिल्ली रास्ते मे मिल जाते है, वो भी अपने घर जा रही है हम भी अपने घर जा रहे है।
ऐसे में दोनों का रास्ते मे मिल जाना कभी अपशकुन नहीं हो सकता दोस्तों। आप अपना काम कीजिए बिल्ली को अपना काम करने दीजिए। अगर अबकि बार बिल्ली आपका रास्ता काटे तो उसे “सेम टू यू” बोल दीजियेगा। क्योंकि आप भी तो उसी की तरह अपने काम मे व्यस्त हैं अपने बच्चों और अपने परिवार के लिए।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों की मेरा ये आर्टिकल आपके डर को काफी हद तक कम कर देगा।
आप इसे नीचे वीडियो में भी देख सकते है:-