ये 5 आदतें रोक रही है आपको, कुछ बड़ा करने से ! Successful People Stop Doing These 5 Things

0

ये 5 आदतें रोक रही है आपको, कुछ बड़ा करने से !The Most Successful People Stop Doing These 5 Things

दोस्तों वो आदत ही होती हैं जो इंसान को बनाती या बिगाड़ती हैं, आज हम बात करेंगे यहां पर कुछ ऐसी ही 5 बातों के बारे में जो आप को कुछ बड़ा करने से रोक रही हैं:-

The Most Successful People Stop Doing These 5 Things, सबसे सफल लोग इन 5 चीजों को करना बंद करो,ये 5 आदतें रोक रही है आपको, कुछ बड़ा करने से , Successful People ,आदत ही होती हैं जो इंसान को बनाती या बिगाड़ती हैं, आज हम बात करेंगे यहां पर कुछ ऐसी ही 5 बातों के बारे में जो आप को कुछ बड़ा करने से रोक रही हैं सफल लोगों की आदतों सफल लोगों की जीवनी सफल लोगो की दिनचर्या सफल लोगो की सोच सफल लोगों की आदतें सफल लोगों की कहानी सफल लोगों की 30 अनमोल आदतें

1.दूसरों की थाली में झांकना- आज के समय की सबसे बड़ी समस्या दूसरों की थाली में झांकना है, कहने का मतलब दोस्तों आज इंसान खुद में क्या है, वह क्या कर सकता है, क्या बन सकता है इससे ज्यादा चिंता उसे दूसरों की है, अपने पड़ोसी की है,अपने रिश्तेदारों की है, कि वो क्या कर रहा है।

2. मौके का इंतजार करना- एक बार अपने चारों तरफ नजर फिरा कर देख लेना दोस्तों जिन लोगों ने भी बड़ी सफलता पाई है उन्होंने कभी मौके का इंतजार नहीं किया, हम सोचते हैं कि कोई आकर हमें घर बैठे ही लाख डेढ़ लाख की जॉब ऑफर कर दे, बना-बनाया बिजनेस मिल जाए, तो ऐसा नहीं होता दोस्तों।

3. समाज से डरना- दुनिया वाले तो तब भी कहते थे दोस्तों जब आप कुछ नहीं करते थे, दुनिया वाले अब भी कह रहे हैं जब आप कुछ कर रहे हैं, और एक दिन जब आप बड़ा करने जाएंगे तब भी वो कुछ ना कुछ कहेंगे दोस्तों समाज से डरना आज ही बंद कर दीजिए।

4. हमेशा बड़ा काम खोजना- मैं मानता हूं दोस्तों कि हमें अपने जीवन में कुछ बड़ा करना है और बड़ा करने के लिए कोई बड़ा काम करना होगा, लेकिन दोस्तों ताजमहल भी 1 दिन में नहीं बना था उसकी भी शुरुआत हुई थी उसकी भी पहली ईंट रखी गई थी लेकिन समय बीतने के साथ उसने विशाल और सुंदर रूप ले लिया।

5. सब्र की कमी- दुनिया की सबसे बड़ी दवा है दोस्तों समय “वक्त”!! वक्त हर जख्म को भर देता है, हर ख्वाहिश को पूरी कर देता है, उदाहरण के लिए यदि आपको आज चोट लग जाए आप दवा भी खा लें पट्टी भी कर लें लेकिन, आप को ठीक होने में कुछ समय लगेगा, आप ठीक होंगे समय के साथ ही, दोस्तों “बड़ा करने में समय लगता है”

दोस्तों अगर मेरी बातों से आपको 1 परसेंट भी मोटिवेशन मिला हो, तो मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा क्योंकि आपके 1 कमेंट से मुझे भी मोटिवेशन मिलता है!!

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)