सफल होना है तो ‘1 बात गाँठ बाँध लो’
सफलता कैसे प्राप्त करें | How to achieve success, सफलता का रहस्य
दोस्तों अगर आपको अपने जीवन में सच में सफलता चाहिए और आप सफलता के लिए कुछ भी कर सकते हैं, तो एक बात गांठ बांध लो वो बात है “समय लगता है!”
आज का युवा वर्ग चाहता है कि वो जैसे ही कोई एक्शन ले और उसके रिजल्ट्स उसे अगले दिन से ही दिखने लगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता दोस्तों।
ताज महल तो आप सभी जानते होंगे उसके बनने की शुरुआत भी पहली ईट रखने से हुई थी, और समय के साथ ईंट पर ईंट रखकर आज वह इमारत दुनिया की सबसे सुंदर इमारत है।
जब आपने अपना Facebook अकाउंट बनाया था तब आपके कितने दोस्त थे, और आज आपके कितने दोस्त हैं?
जब आप इस दुनिया में आए थे तब कितने किलो के थे और अब आप कितने किलो के हैं?
जब आप खेतों में कोई बीज बोते हैं उसे उगने में भी टाइम लगता है लेकिन हां उसके द्वारा लिया गया टाइम एक बीज को 50 गुना ज्यादा बढ़ा देता है।
यह जीवन एक मिट्टी की तरह है दोस्तों जैसे आपने देखा होगा जब एक किसान खेतों पर बीज बोता है तो वह यह कभी ध्यान नहीं रखता कि बीज उल्टे गिर रहे हैं या सीधे गिर रहे हैं, बीज कैसे भी गिरे दोस्तों मिट्टी उन्हें समय के साथ उगा ही देती है। आपका समय भी आएगा।
जब आपको चोट लगती है आप उसका इलाज कराते हैं, पट्टी कराते हैं, फिर भी उसे ठीक होने में समय लगता है, आप भले ही किसी चोट का इलाज कराएं ना कराएं पर वक्त उस चोट को समय के साथ भर ही देता है।
याद रखिएगा दोस्तों जीवन को सफल बनाने में समय लगता है, क्योंकि जिंदगी कोई मेगी नहीं जो 2 मिनट में बन जाए..!
दोस्तों पोस्ट पसंद आए तो लाइक कमेंट और फॉलो जरूर कीजिएगा।